कोरोना

निजामाबाद सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक गफ्फार खान का विदाई समारोह…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

निजामाबाद सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक गफ्फार खान का विदाई समारोह
मंगलवार महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर निजामाबाद थाने मेंतैनात उप निरीक्षक गफ्फार खान पुलिस में लगभग 40 साल सेवा करने के उपरांत 1 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त गफ्फार खान के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने संबोधित करते हुए बताया कि उप निरीक्षक गफ्फार खान मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं, जो 1982 में पुलिस में भर्ती हुए थे। पुलिस में अपनी सेवा करते हुए वह 2015 में हेड कांस्टेबल बने तथा 2021 में पदोन्नति कर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किये गए । थाना प्रभारी ने बताया की उप निरीक्षक गफ्फार खान अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करते रहे, तथा अपने ड्यूटी को सदा बखूबी निभाते रहे ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया की गफ्फार खान जौनपुर, आजमगढ़ ,बलिया ,मऊ में अपनी सेवा देते हुए आज सेवानिवृत्त हो गए। इनके सकुशल व्यवहार को कोई भूल नहीं पाएगा विदाई समारोह के इस मौके पर अपने साथियों से जुदा होते हुए गफ्फार खान भी काफी भावुक नजर आये । इस अवसर पर निजामाबाद थाने की पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही ।इसी के साथ वहां क्षेत्र के पत्रकार भी विदाई समारोह में उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट श्यामलाल मौर्या

Related Articles

Back to top button