तालाबों की नीलामी के खिलाफ प्रदर्शन जारी…
पोखरोंकी नीलामी के खिलाफ ग्रामीण द्वारा प्रदर्शन जारी तहसील प्रशासन मौन ग्रामीणों में आक्रोश नहीं सुन रहा तहसील प्रशासन

तालाबों की नीलामी के खिलाफ प्रदर्शन जारी
मार्टिनगंज/ आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थित पोखरोंकी नीलामी के खिलाफ ग्रामीण द्वारा प्रदर्शन जारी तहसील प्रशासन मौन ग्रामीणों में आक्रोश नहीं सुन रहा तहसील प्रशासन ।
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्थित तालाबों का अक्टूबर माह में मत्स्य पालन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी
जिसका नवंबर के प्रथम सप्ताह में निविदा के रूप में तालाबों की नीलामी हुई नीलामी से पहले से ही नीलामी के लिए चयनित पोखरों के खिलाफ ग्रामवासी नीलामी की विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन तहसील प्रसाशन द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है अब तक दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा तहसील के मुख्यालय प्रदर्शन कर निवेदिता आमंत्रित को निरस्त करने की मांग कर चुके हैं उसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत इसहाक पुर ग्राम पंचायत नूवांवा ग्राम पंचायत असाढा के ग्रामीणों द्वारा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए
उप जिला अधिकारी को ज्ञापन शौपकर पोखरों की नीलामी निरस्त करने की मांग की उप जिलाधिकारी नंदनी शाह ने ज्ञापन लेकर जांच उपरांत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Riport vijay yadav