आजमगढ़

आकाश मिश्रा को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित…

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित दीदारगंज-आजमगढ़

आकाश मिश्रा को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित
दीदारगंज-आजमगढ़
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर ग्राम निवासी आकाश मिश्रा आत्मज विनय कुमार मिश्रा को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संचालित बी0टेक0इलेक्ट्रानिक्स
एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग सत्र
2022-23की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय स्वर्ण-पदक से दीक्षांत समारोह के अंतर्गत राज्यपाल उ0प्रदेश आनंदीबेन पटेल के हाथों से आकाश मिश्रा को पहनाकर कुलपति वंदना सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय स्थित महंत अवैद्य नाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित सत्ताइसवें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया ।

 

इन्होंने कुल 83,5प्रतिशत अंक प्राप्त किया ।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों,दादा जनार्दन मिश्र तथा माता पिता को दिया है ।इन्होंने एम0टेक0की
पढ़ाई के लिए दाखिला ले लिया है ।साथ ही साथ आइ इ एस की परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं ।
इनकी इस उपलब्धी पर गांव परिवार तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।तथा बधाईयों का ताता लग गया ।इस अवसर पर ।दुर्गेश मिश्रा,सुबास गुप्ता,विनय कुमार मिश्रा, विवेकानंद पांडेय,सत्येन्द्र यादव,पृथ्वी राज सिंह,अंजनी मिश्रा आदि लोग उपस्थिति थे ।

 

riport Vijay yadav

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

Related Articles

Back to top button