फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन…
फाइनल कुश्ती मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच खेली गयी । जिसमे उत्तरप्रदेश के जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया

अम्बारी ( आजमगढ़ ) ।
फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्वांचल के साथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच खेली गयी । जिसमे उत्तरप्रदेश के जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया ।
पल्थी बाजार में शनिवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 40 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा ,बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,सैफई ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
कुश्ती के सेमी फाइनल में राहुल दिल्ली और सुनील जौनपुर के बीच कुश्ती हुआ जौनपुर के सुनील ने सेमीफाइनल कुश्ती
फाइनल जीत लिया । फाइनल कुश्ती मध्यप्रदेश के सत्यम और जौनपुर के सुनील के बीच में हुआ जिसमें जौनपुर के सुनील ने फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया ।
वही एक हाथ के दिव्यांग राम सिंह जौनपुर और अंगद सुल्तानपुर के बीच कुश्ती दिलचस्प रही । जिसमे जौनपुर के दिव्यांग रामसिंह ने जीत दर्ज किया ।
पल्थी बाजार का दो दिवसीय मेला दंगल प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया ।