आजमगढ़

युवाओं के मिले स्मार्टफोन से उन्हें मिल रही है शिक्षा की क्रांति…

तहसील क्षेत्र के सर्वोदय महाविद्यालय के समारोह कक्ष मे भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 286 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया

युवाओं के मिले स्मार्टफोन से उन्हें मिल रही है शिक्षा की क्रांति

 

मार्टिनगंज आजमगढ़

 

तहसील क्षेत्र के सर्वोदय महाविद्यालय के समारोह कक्ष मे भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 286 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया |

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर के कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर बंदना वैशाली शिवांगी ममता सरिता काव्या को अपने हाथों से स्मार्टफोन देकर के वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिलने से उनके शिक्षण कार्य में सरलता आएगी विद्यार्थियों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करेगा शिक्षा के साथ स्मार्टफोन से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त हो

 

इसके लिए कई बिंदुओं पर सरकार कार्य कर रही है शिक्षा का अर्थ सबको शिक्षित करना आसपास के लोगों को शिक्षित करना विद्यार्थियों को संकल्प लेना होगा कि उन्हें एक अच्छे भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी प्रधानमंत्री जी के नारी बंदन अधिनियम से महिलाओं की को शक्तिशाली बनाने में एक अहम योगदान करेगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए जीवन में जैसे-जैसे विद्यार्थी आगे बढ़ता है उनका दायित्व भी उसी तरह से बढ़ता है माता-पिता और समाज के अपेक्षाएं को पूरा करने की जिम्मेदारी उनकी होती है भारत सरकार राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम सेवाओं को रोजगार से जोड़ने के कई कार्यक्रम चलाया गया 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में कहां था

कि विश्वकर्म| योजना के माध्यम से रोजगार के कई कार्यक्रम चलाया गया है जो ट्रेनिंग के बाद बैंकों से भी सहायता प्राप्त कर युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा इस अवसर पर प्रबंधक भानु प्रताप सिंह जिला मंत्री रामस्वारथ राजभर अंकुर राय दिनेश सिंह कुंदन राय ठाकुर प्रसाद सिंह सच्चिदानंद सिंह दीप नारायण सिंह उर्फ डब्लू ज्योति प्रताप सिंह राजेश यादव चंदन सिंह समस्त छात्र छात्राएं और अध्यापक गण मौजूद थे

 

Riport Vijay yadav

Related Articles

Back to top button