ताजा ख़बरें

लखनऊ से सम्मानित होकर लौटने पर शिक्षकों का बीआरसी कार्यालय सुईथाकला पर हुआ स्वागत…

सोमवार को लखनऊ से सम्मानित होकर लौटे शिक्षकों का स्वागत समारोह

लखनऊ से सम्मानित होकर लौटने पर शिक्षकों का बीआरसी कार्यालय सुईथाकला पर हुआ स्वागत
1newsbharat24 अक्तूबर 30, 2023
लखनऊ से सम्मानित होकर लौटने पर शिक्षकों का बीआरसी कार्यालय सुईथाकला पर हुआ स्वागत

शाहगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकला के बीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह के नेतृत्व में सोमवार को लखनऊ से सम्मानित होकर लौटे शिक्षकों का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धि पर शिक्षकों को रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल में रविवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकों में दुष्यंत मिश्र,पारसनाथ यादव, सतीश सिंह,उदय कृष्ण यादव,इमरान अंसारी, कृष्णानंद पासवान के नाम शामिल हैं।शिक्षकों का अंग वस्त्रम भेंट करके व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।एबीएसए राजेश कुमार वैश्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस विकासखंड क्षेत्र ने शिक्षा के मामले में एक अपना अलग कीर्तिमान स्थापित किया है।खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि इस उपलब्धि और कीर्तिमान को बरकरार रखना सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का परम कर्तव्य है।

श्री वैश्य ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।एक उत्कृष्ट शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया।उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक किसी जाति या वर्ग विशेष के न होकर पूरे राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को किसी भी कीमत पर नकारा नहीं जा सकता।ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सहयोगी शिक्षक बंधुओं के सम्मान से जिले का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है।उन्होंने कहा कि शिक्षक ही संपूर्ण समाज के विकास के आधार हैं।उ.प्र. प्रा. शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने निरंतर प्रगति करने और नित नई ऊंचाइयों को छूने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। पारसनाथ यादव और कृष्णानंद पासवान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।संचालन डॉ. रणंजय सिंह तथा धन्यवाद व आभार ज्ञापन दुष्यंत मिश्र ने किया। इस अवसर पर बेचू सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम, इंद्रसेन तिवारी, उमेश चंद्र यादव,अनुपमा अग्रहरि , हर्षु प्रसाद मिश्र ,राम आसरे, रविंद्र भास्कर, हरेंद्र गौतम ,राकेश कुमार, दिनेश यादव, राकेश कुमार यादव, शकुंतला मिश्रा ,बृजेश कुमार यादव, हेमंत वर्मा,वंदना अग्रहरि सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

Report parvej alam

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

Related Articles

Back to top button