बदमाशों ने युवक को लोहे की रॉड से मार पीट कर किया घायल…
हमलावरों में सामिल है छुट्टी पर आया पी एस सी जवान अरविंद यादव

बदमाशों ने युवक को लोहे की रॉड से मार पीट कर किया घायल
हमलावरों में सामिल है छुट्टी पर आया पी एस सी जवान अरविंद यादव
दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद निवाशी विपिन कुमार यादव पुत्र स्व.राधेश्याम जो 28 अक्टूबर को पेट की परीक्षा देने अयोध्या जनपद के लिए सुबह घर से निकला था जहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के दो लोग अमित उर्फ गोरख पुत्र रामपाल यादव,अरविंद पुत्र रामदुलार यादव ने दो बाइक से पीछा कर लिया
पुष्पनगर गांव के पास पलथी जाने वाले मार्ग पर दोनो युवकों ने विपिन यादव की गाड़ी रोक कर गली गुफ्ता देने लगे जबतक विपिन कुछ समझ पता तबतक दोनो हमलावरों ने लोहे की रॉड से युवक को मार पीट कर घायल कर दिए। वहीं घायल युवक की चीख पुकार सुन आस पास के ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़े तभी ग्रामीणों को आता देख दोनो हमलावर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए
अपनी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए वहीं घायल युवक को रोड किनारे देख ग्रामीणों उपचार हेतु निजी अस्पताल ले गए जहां घायल युवक की हालत नाजुक देख डाक्टर ने सदर अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया । जहां घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।वहीं जब इस संबंध में दीदारगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा की पीड़ित की तहरीर मिली थी जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।घायल युवक की मोटर साइकिल अब भी घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है ।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की अरविंद यादव पुत्र रामदुलार ग्राम लखमापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का निवाशी है जो 2015 मेरिट बैच पी एस सी में नौकरी करता है जो काफी मनबढ़ व बदमाश किस्म का है हमेशा पी एस सी पुलिस में होने का धौष जमाकर आय दिन मार पीट करता रहता है।
Samwaddata brijesh singh