आजमगढ़

सेवा पखवाड़ा सप्ताह प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा पाठ प्रसाद वितरण के साथ हुई बैठक…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना किया

सेवा पखवाड़ा सप्ताह प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा पाठ प्रसाद वितरण के साथ हुई बैठक

 

मार्टिनगंज आजमगढ़

नगर पंचायत मार्टिनगंज के अटल नगर वार्ड मे कारेदेव जानकी मंदिर पर आज 10:00 बजे से सेवा पखवाड़ा सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना किया किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम कार्यकाल पर चर्चा की गई और कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत गौरव है

ऐसे विलक्षण प्रतिभा के लोग कभी-कभी जन्म लेते हैं और उन्होंने भारत धरती पर जन्म लेकर के भारत का नाम आज विश्व पटल पर विश्व गुरु की बनने की राह को आसान कर दिया है भारत आज विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया को अपना लोहा मनवा रहा है इस अवसर पर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह सेक्टर संयोजक सच्चिदानंद सिंह अरुणाकर सिंह हैप्पी ठाकुर प्रसाद सिंह धीरेंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह श्याम सुंदर तिवारी विजय प्रताप सिंह अजय प्रताप सिंह श्याम कन्हैया अंकुर सिंह अंकुश सिंह मनीष वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

 

रिपोर्ट विजय यादव

Related Articles

Back to top button