आजमगढ़

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं पिपरौला ग्रामवासी दीदारगंज – आजमगढ़…

सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयासरत

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं पिपरौला ग्रामवासी।

दीदारगंज – आजमगढ़

सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयासरत है, लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण विकासखंड मार्टीनगंज के पिपरौला गांव ऐसा गांव है जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। नाली, खड़ंजा, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है।

गांव के उदयभान राजभर ने बताया कि पिपरौला के राजभर बस्ती में किसी तरह का कोई भी विकास कार्य नही कराया गया है। दो दसक पहले खड़ंजा लगा था जो पूरी तरह से टूट गया है और गड्ढे में तब्दील हो गया है जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। गांव का सामुदायिक शौचालय भी आधा अधूरा ही बना है जो अभी चालू नही है फिर भी रख रखाव एवं साफ सफाई करने वाली महिला को सरकारी धन का भुगतान किया जा रहा है।बार बार अधिकारियों से लिखित शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश ब्यक्त किया है।
इस अवसर पर सुनील, कोमल, रामाश्रय, दुर्जन, बिन्दू, चन्द्रभान, बांकेलाल, लालचन्द, प्रेमशीला, गीता,उर्मिला, दुर्गावती आदि उपस्थित रहे।

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

Related Articles

Back to top button