आजमगढ़

टैबलेट प्रकार छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान…

39 बच्चों को टैबलेट प्रदान किया गया

टैबलेट प्रकार छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान

मार्टिनगंज आजमगढ़

तहसील मार्टिनगंज के अंतर्गत मां विंध्यवासिनी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के 67 बच्चों को बाबा बैजनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 40 बच्चों को बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के 39 बच्चों को टैबलेट प्रदान किया गया पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा एवं उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदनी शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया और संयुक्त रूप से बच्चों को टैबलेट प्रदान किया

इस अवसर पर कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बच्चों के पठन-पाठन में सहायता मिल रही है टैबलेट पा कर के बच्चों की पढ़ाई में गति आएगी और सभी बच्चों को लाभ पहुंचे सरकार का यही प्रयास होगा भारत विश्व ग्रुप बनने जा रहा है इसके लिए हमारे युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होना पड़ेगा और विश्व स्तर पर अपना लोहा मनवाना होगा|

उप जिलाधिकारी नंदिनी साह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुआ है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा|
और इससे पढ़ाई की सही दिशा में पढ़ने में मदद मिलेगी और बच्चों को प्रयास करना पड़ेगा की टैबलेट का समय-समय पर यह सही इस्तेमाल करें और उसके रखरखाव पर भी ध्यान दें जिससे यह उनकी पूरी पढ़ाई पूरी कर सके|
टैबलेट पा करके प्रियंका चांदनी प्रदीप यादव धीरेंद्र सूरज गुप्ता विकास यादव अमन त्रिपाठी दैनिक सिंह महेश शर्मा अजीत सिंह अनिक कुमार विनय ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों से पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह निर्देशक नितिन सिंह डॉ आर पी सिंह मानसिंह यादव अमर प्रताप सिंह रंजन सिंह प्रिया मिश्रा लवली त्रिपाठी सभी बच्चे उपस्थित थे।

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

 

रिपोर्ट विजय यादव

Related Articles

Back to top button