आजमगढ़

सरायमीर :50 ग्राम चांदी का सिक्का पहले खिलें मेधावियों के चेहरे दूसरा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित…

Latest news /ताज़ा तरीन खबरें

सरायमीर :50 ग्राम चांदी का सिक्का पहले खिलें मेधावियों के चेहरे

दूसरा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित

सरायमीर नगर क्षेत्र में दूसरा मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पुरस्कृत होकर क्षेत्र के मेधावियों के चेहरे खिल गए। सरायमीर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर के नेतृत्व में आयोजित सरायमीर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के पर्व पर सायं काल को आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जनाब डॉक्टर फैसल अहमद, एडवोकेट प्रशांत कुमार राय, सुफियान अहमद, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओमप्रकाश की उपस्थिति में सरायमीर क्षेत्र के अलावा 20 निकटतम गांव के छात्र-छात्राओं का सम्मान पुरस्कृत करके किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी मोहम्मद अयान, याशिका सोनी, अरिसा तारिक, सारा गुफरान को मुख्य अतीत के द्वारा 50 ग्राम चांदी का सिक्का एवं मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

नगर पंचायत सरायमीर पूनापोखर का निवासी हिमांशू प्रजापति को 5 ग्राम चांदी पुरुष्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए, पप्पू पेजर उर्फ वसीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार सोयब आलम, प्रसाद पब्लिक स्कूल के अध्यापक दीपक यादव,

कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त कर खुशी का इजहार करते हुए पूनापोखर निवासी छात्र हिमांशू प्रजापति पुत्र नीरज कुमार प्रजापति ने संवाददाता से बताया कि एकाग्रता एवं कड़ी मेहनत से हमने यह सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम में दो बालिकाओं को ₹3000 देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि छात्रों एवं प्रतिभाओं सम्मान करने से उनका का मनोबल बढ़ता है। हमारा प्रमुख उद्देश्य है प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने से क्षेत्र में अपार प्रतिभाएं सामने आएंगे।

 

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

रिपोर्ट नीरज प्रजापति

Related Articles

Back to top button