
लोकेशन कानपुर
आमिर खान
श्रीमान थाना जी से महोदय निवेदन है
कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद
इस संगवा चौकी थाना चकेरी यहां पर खुलेआम चोरी हो रही है खुलेआम नशे करवा रो रहा है
जिस जगह भी जयकार हो रहा है उससे कुछ ही दूर पर संगमा चौकी है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं ली जा रही है
अब आप ही लोग हैं आप लोग आवाज उठाएं
और नशा मुक्त कराएं
हमारे आईजी महोदय डीआईजी महोदय
कानपुर कमिश्नर महोदय
वी से निवेदन है
इस इस पर जल्द से जल्द की जाए कार्रवाई की जाए
नशे कारोबार करने वालों नाम
गुलाब पंचू
हनुमान
यह तीनों मिलकर फुल तरीके से नशे का कारोबार कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चों को नशे में ढकेल है इसलिए प्रशासन से निवेदन है जिसे देश व कार्रवाई की जाए और तो और साथ ही साथ यहां पर चोरी बहुत हो रही है
चोरों के नाम नौशाद और देगाओ
शेरा
और भी कुछ उन्हीं के साथी हैं
मोहल्ले में आतंक है वह
महोदय आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस पर कार्रवाई की जाए
चोरी करने वाले को फोटो