
लोकेशन कानपुर
रिपोर्टर आमिर खान
भोलू को गोली मारकर सलमान के साथ दो अन्य ने किया घायल
गोली मारने वालो में शामिल सलमान नाम का युवक डी टू गैंग के लोगो का बताया जा रहा करीबी
शहर शुक्रवार तो मूलगंज थाना क्षेत्र ईस तीथ चौबेगोला के फैजाम स्कूल के पास रात्रि के लगभग साढ़े नौ से दस के बीच में परेड के फुटपाथ पर दुकान के कब्ज़े को लेकर तीन शातिर किस्म के दबंगो ने एक गरीब ठेले वाले को गोली मारकर घायल कर दिया
और फरार हो गए क्षेत्रीय लोगो ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी किसी ने परिजनों को सूचित किया और पुलिस को भी सूचना मिली तो मौके पर परिजनों के साथ साथ पुलिस फाॅर्स भी पहुंचा और घायल तो लेकर उर्सला पहुंचे जहा से उसे हैलट रेफेर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार चटे में मजदूरी करने वाले परेड के नवाब इब्राहिम हाता निवासी मोहम्मद शफ़ीक़ का बेटा मोहम्मद सैफ उर्फ़ भोलू उम्र ३५ वर्ष परेड के फुटपाथ पर वर्षो से रेडीमेड का ठेला लगाता है
दबंग प्रवृति का नई सड़क निवासी सलमान और उसके दो दबंग साथी आतिफ इलाही और दायांन भोलू पर जगह पर कब्ज़ा करने के लिए नाजायज़ दबाव बना रहे थे सूत्रों की माने तो सलमान उस परिवार से है जिस परिवार के लोग कभी डी टू गैंग से जुड़े थे सलमान ने खुद फ़ोन करके चौबेगोला के फैजाम स्कूल के पास रात्रि के लगभग साढ़े नौ से दस के बीच बुलाया था भोलू के पहुंचने से पहले ही सलमान आतिफ इलाही और दयान पहले से वहा मौजूद थे जगह पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गयी और इतनी देर में मामला बढ़ने पर सलमान आतिफ इलाही और दयान ने एक राय होकर भोलू पर फायर कर दिया जिससे भाई घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए सूचना मिलने पर परिजनों के साथ साथ मौके पर मूलगंज की पुलिस फ़ोर्स भी पहुंची आनन फानन में घायल अवस्था में भोलू को लेकर उर्सला ले जाया गया जहा से उसे हैलट अस्पताल रिफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक भोलू का हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा था और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी हैलट इमरजेंसी में मौके पर एसीपी रंजीत के साथ साथ काफी पुलिस फाॅर्स मौजूद थी