अपराध

भोलू को गोली मारकर सलमान के साथ दो अन्य ने किया घायल…

Latest news /ताज़ा तरीन खबरें

लोकेशन कानपुर

रिपोर्टर आमिर खान

भोलू को गोली मारकर सलमान के साथ दो अन्य ने किया घायल
गोली मारने वालो में शामिल सलमान नाम का युवक डी टू गैंग के लोगो का बताया जा रहा करीबी

शहर शुक्रवार तो मूलगंज थाना क्षेत्र ईस तीथ चौबेगोला के फैजाम स्कूल के पास रात्रि के लगभग साढ़े नौ से दस के बीच में परेड के फुटपाथ पर दुकान के कब्ज़े को लेकर तीन शातिर किस्म के दबंगो ने एक गरीब ठेले वाले को गोली मारकर घायल कर दिया

और फरार हो गए क्षेत्रीय लोगो ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी किसी ने परिजनों को सूचित किया और पुलिस को भी सूचना मिली तो मौके पर परिजनों के साथ साथ पुलिस फाॅर्स भी पहुंचा और घायल तो लेकर उर्सला पहुंचे जहा से उसे हैलट रेफेर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार चटे में मजदूरी करने वाले परेड के नवाब इब्राहिम हाता निवासी मोहम्मद शफ़ीक़ का बेटा मोहम्मद सैफ उर्फ़ भोलू उम्र ३५ वर्ष परेड के फुटपाथ पर वर्षो से रेडीमेड का ठेला लगाता है

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

दबंग प्रवृति का नई सड़क निवासी सलमान और उसके दो दबंग साथी आतिफ इलाही और दायांन भोलू पर जगह पर कब्ज़ा करने के लिए नाजायज़ दबाव बना रहे थे सूत्रों की माने तो सलमान उस परिवार से है जिस परिवार के लोग कभी डी टू गैंग से जुड़े थे सलमान ने खुद फ़ोन करके चौबेगोला के फैजाम स्कूल के पास रात्रि के लगभग साढ़े नौ से दस के बीच बुलाया था भोलू के पहुंचने से पहले ही सलमान आतिफ इलाही और दयान पहले से वहा मौजूद थे जगह पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गयी और इतनी देर में मामला बढ़ने पर सलमान आतिफ इलाही और दयान ने एक राय होकर भोलू पर फायर कर दिया जिससे भाई घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए सूचना मिलने पर परिजनों के साथ साथ मौके पर मूलगंज की पुलिस फ़ोर्स भी पहुंची आनन फानन में घायल अवस्था में भोलू को लेकर उर्सला ले जाया गया जहा से उसे हैलट अस्पताल रिफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक भोलू का हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा था और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी हैलट इमरजेंसी में मौके पर एसीपी रंजीत के साथ साथ काफी पुलिस फाॅर्स मौजूद थी

Related Articles

Back to top button