
नशे में धूर्त युवक ने कुएं में लगाई छलांग.
गांव में छाया मातम
संवाददाता
दिलीप कुमार
शाहगंज
जौनपुर
PP NEWS 24X7
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में हत्या और आत्महत्या तथा दुर्घटना का पारा बढ़ता जा रहा है वही मंगलवार रात्रि 10:00 बजे एक नवयुवक ने दारू के नशे में धूर्त होकर थाना से मात्र 500 मीटर दूर पर ही एक कुएं में छलांग लगा दिया। कुएं में कूदने की आवाज आसपास लोगों को हुआ तो आनन-फानन में कुएं के पास स्थानीय लोग पहुंचे। कुवें में देखा कि हलचल मची हुई है। तत्तकाल पुलिस को सूचना दिए।
बता दें कि सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में राजमन यादव के यहां ननिहाल में रह रहा अवनीश यादव उर्फ पिट्टू 18 वर्ष पुत्र गुड्डू ने मंगलवार को शाम के समय घर से बाजार जाने के लिए निकला और वह कुसंगत के कारण दारु का सेवन किया और वह जौनपुर शहर की तरफ बढ़ गया। अवनीश पैदल बड़बड़ाते हुए जा रहा था। कि सराय ख्वाजा थाना के पास रोड के समीप एक कुएं पर अपना चप्पल उतार कर कुएं में छलांग लगा दिया। रात्रि 10:00 बजे जैसे ही कुएं में कूदने की तेजी से आवाज आया तो आसपास के लोग वहां दौड़े और देखा कि कुएं के पास एक चप्पल पड़ा हुआ है। और यहां आस-पास कोई नहीं है कुएं में जाकर लोगों ने देखा कि कुए में हलचल सी है। आनन-फानन में लोग सराय ख्वाजा थाना पुलिस को सूचना दिया लोग लघ्घी द्वारा निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन अवनीश ने कुएं में ही दम तोड़ दिया। जब इसकी सूचना परिजन को हुआ तो सब लोग मौके पर पहुंचे। अवनीश उर्फ बिट्टू पुत्र गुड्डू निवासी निरूद्दीनपुर थाना खुटहन का निवासी जब इसकी सूचना निरूद्दीनपुर गांव में हुआ तो वहां माता सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया गांव में मातम छा गया।
सराय ख्वाजा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।