
आस्था_का_हनन 🍁 कॉपी पोस्ट
आज मुझे कन्हैया बीड़ी का रैपर रास्ते पर पड़ा मिला। जब मैने रैपर को ध्यानपूर्वक पढ़ा तो पाया कि इसका उत्पादक मुमताज अहमद, कोड़वर, जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश का है।
उत्पादक विशेष कौंम से है…पर उन्होंने बीड़ी के पैकिंग पर न अपने मजहब का आराध्य मुहम्मद का फोटो…न ही फातिमा_बीबी का फोटो लगाया…क्योंकि उन्हें अपने आराध्यों का सम्मान है ।
और उनकी तस्वीर कचरे में जाये सायद मंजूर नही…पर वो न जाने किस मानशिकता से…भगवान कृष्ण का पिक छपवाकर…बीड़ी बेच रहे है ।
बीड़ी के रैपर ध्यान से देखे…बाकायदा इसपर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो भी छपी हुई है। लोग बीड़ी पी कर रैपर को रास्ते पर फेक देते है और वह लोगो के पैरों के नीचे पड़ता रहता है। मुझे यह अपने भगवान का और सनातन धर्म का अपमान लगता है।
भले मुमताज अहमद बीड़ी बेचे ये उनका व्यापार, व्यवसाय और….जीविका का साधन है…लेकिन भगवान श्रीकृष्ण का नाम व फोटो छापना बंद करें….ऐसा सिर्फ अहमद ही नही….ऐसे कितने हिन्दू भी है जो अपने आराध्यों का का फोटो अपने प्रोडक्ट पर छपवाते है….आपसे भी निवेदन है….कृपया ऐसा न करें….भगवान की तस्वीरें कचरे में फेंक दी जाती है ।
क्या मित्रतासुची में कोई सुल्तानपुर जिले का है जो इस मुद्दे को धरातल पर उठा सके और भगवान श्रीकृष्ण की फोटो छपवाना बंद करवा सके ?
नोट:- मामले को ट्विटर पर भी उछालिए.. सुल्तानपुर प्रशासन को आपके साथ हम शोसल मीडियावाले खड़ा करेंगे ।
ऐसे_कार्य_का_रुकना_जरूरी 🍁