जौनपुर

14 रोजा पर तरावीह में कुरआन हुआ मुकम्मल…

Latest news /ताज़ा तरीन खबरें

14 रोजा पर तरावीह में कुरआन हुआ मुकम्मल

जौनपुर। रमज़ान का बरकत वाला महीना आते ही मुसलमान एक महीना दिन का रोज़ा रखते हैं और रात में विशेष नमाज़ तरावीह पढ़ते हैं। इसी क्रम में नगर के प्रेमराजपुर पर स्थित मस्जिद आयशा में 14 रोज़ा पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ।
इस मौके पर मस्जिद में एक महफ़िल का आयोजन हुआ जहां हाफिज आमिर हमजा खैराबादी ने रमज़ान के महीने की फ़ज़ीलत और क़ुरआन की अहमियत व अल्लाह और उसके रसूल पर प्रकाश डाला और देश में अमन व शांति के लिये दुआ कराई। उन्होंने कहा कि तरावीह अभी ख़त्म नहीं हुई है। तरावीह में क़ुरआन सुनना अलग सुन्नत है और पूरे महीने तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। हर मुसलमान को रोज़ा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। अंत में उपस्थित लोगों ने इमाम को गुलपोशी करके तोहफ़ा पेश किया और नमाज़ियों में शिरिनी वितरित की गई।
इस अवसर पर हुसैन अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अशफाक, मकबूल अहमद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद महमूद, सोहराब अंसारी पत्रकार, अनवर, मोहम्मद ताजुद्दीन, परवेज आलम, अली अकबर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अरशद, राजू, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शहजादे, अन्य लोग मौजूद थे।

 

संवाददाता परवेज आलम

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button