शिक्षा

. रसूल फात्मा बनीं जीजीआईसी की प्रधानाचार्य…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

डा. रसूल फात्मा बनीं जीजीआईसी की प्रधानाचार्य

जौनपुर। शिक्षा और समाज के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने का संकल्प लेने वाली डॉ रसूल फात्मा जीजीआईसी सुरहुरपुर की प्रधानाचार्य पद पर मनोनीत की गयीं। श्रीमती फात्मा की पदोन्नति से शिक्षक नेताओं व कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जतायी। जानकारी के अनुसार सिरकोनी विकास खंड के राजकीय हाईस्कूल सुरहुरपूर में जीजीआईसी जौनपुर में कार्यरत डॉ रसूल फात्मा प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की गयीं। बेसिक शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुपालन में डॉ फात्मा ने राजकीय महिला हाईस्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्चों के बीच उन्होंने विद्यालय को बेहतर बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा किया। अभिभावकों को भरोसा दिया कि शासन ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे बेहद ही गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए इस विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर किया जाएगा। विदित हो कि डॉ रसूल पूर्वांचल विश्विद्यालय के कर्मचारी नेता डॉ दिलगीर हसन की पत्नी और युवा पत्रकार तामीर हसन शीबू एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की चाची हैं। बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित और राजनैतिक परिवार से जुड़ी डॉ रसूल की पदोन्नति अक्टूबर 2022 में हो गई थी लेकिन पदस्थापन का कार्य शासन स्तर से अभी हाल ही में किये जाने से शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जतायी।

 

संवाददाता परवेज आलम

Related Articles

Back to top button