अपराध
अभियुक्तगण के घर के मुख्य द्वार पर चस्पा कर डुगडुगी पिटवा कर समक्ष गवाहान कराया गया…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

आज दिनांक 27.12.2022 को थाना अध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश चंद्र पांडे मय हमराह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 359/ 22 धारा 147, 148, 149 ,302 ,336 ,427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तागण शहीदा बानो पत्नी नेयाज अहमद व तरन्नुम पुत्री नेयाज अहमद निवासीगण मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से 82 सीआरपीसी जारी किया गया था माननीय न्यायालय सीजेएम महोदय आजमगढ़ द्वारा जारी 82 सीआरपीसी का तमिला नियमानुसार अभियुक्तगण के घर के मुख्य द्वार पर चस्पा कर डुगडुगी पिटवा कर समक्ष गवाहान कराया गया
रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति