अपराध

गांजा लेकर घूम घूम कर विक्री कर रहा व्यक्ति सदाफल तिराहे के पास पकड़ा गया…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

बिंद्रा बाजार आजमगढ़ । आज दिनांक 09.12.2022 को उ.नि. राजनारायण चौधरी मय हमराही कर्मचारीगण के साथ थाना क्षेत्र में देखभाल कर रहे थे कि मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुहम्मदपुर सदाफल तिराहे के पास एक झोले में अपने साथ नाजायज गांजा लेकर घूम घूम कर विक्री कर रहा है वह व्यक्ति सदाफल तिराहे के पास खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखविर की इस बात पर विश्वास करके हमराही कर्मचारीगण के साथ तत्काल सदाफल तिराहे पर पहुँचकर मुखविर के इशारे पर सदाफल तिराहे पर ही पुलिस वालो ने घेर मारकर समय करींब सुबह 09.50 बजे पकड लिया । पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पुछा गया

तो उसने अपना नाम फैसल पुत्र तुफैल अहमद मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा उसके हाथ में लिए हुए झोला से 1 किलो 250 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ
अभियुक्त से नाजायज गाँजा के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास गाँजा है इसी गाँचे को बेचकर मै अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ व मै चोरी मे एक बार थाना निजामाबाद आजमगढ़ से जेल भी गया हूँ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया ।

 

रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति

Related Articles

Back to top button