हेल्थ

सीएमओ कार्यालय में डाटा हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

*सीएमओ कार्यालय में डाटा हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित*

नियमित टीकाकरण के आंकड़ों को बेहतर तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए

बच्चों का टीकाकरण कराएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं : डीआईओ

अलीगढ़, 07 दिसम्बर 2022। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सीएमओ कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के सहयोग से आयोजित हुई। इसमें जिला चिकित्सालय समेत प्रत्येक ब्लॉक के डेटा हैंडलर को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने की। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान नियमित टीकाकरण के डेटा को बेहतर तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर ऑपरेटरों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इसी मौके पर सीएमओ ने कहा प्रशिक्षण से नियमित टीकाकरण के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट विभाग को अत्यधिक सही व प्रभावी तरीके से उपलब्ध हो सकेगी। इससे भविष्य में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिक प्रभावशाली रणनीति जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी, जिससे कि नियमित टीकाकरण को अधिक गति मिल सके।

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित टीकाकरण कराकर जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण के उपरांत बच्चों को जन्म के साथ ही उनके माता-पिता को भी नियमित टीकाकरण का कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, ताकि समय से टीकाकरण करवाने को परिवार वाले प्रेरित हो सकें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. एमके माथुर ने सभी को कार्यकुशलता से कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर भविष्य में कार्य को बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा – कि नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने को लेकर सभी प्रकार के रिकॉर्ड को रखना, नियमित टीकाकरण का प्लान बनाना तथा अन्य जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसके साथ ही प्रशिक्षण में सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि ने अपने अनुभव को साझा किया ताकि इसमें सुधार लाया जा सके‌ ।

डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। इससे ब्लाक पर आपसी सहयोग के जरिए आंकड़ों की सही समीक्षा कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सके।

प्रशिक्षण में डिविजनल कंसलटेंट अमित यादव, डीपीएम एमपी सिंह, जिला प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग, जेएसआई के कीर्ति कुमार वार्ष्णेय, यूएनडीपी से रविन्द्र कुमार, यूनिसेफ की डीएमसी पूनम यादव व जिला एचएमआईएस डाटा सहायक जितेन्द्र कुमार एवं जिला चिकित्सालय समेत समस्त ब्लॉक के डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button