ट्रक और टेंपो आमने-सामने टक्कर में ड्राइवर सहित 8 लोगों ने 7 लोग बुरी तरह घायल एक की मौत…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

गंभीरपुर थाना के अमौरॉ में ट्रक और टेंपो आमने-सामने टक्कर में ड्राइवर सहित 8 लोगों ने 7 लोग बुरी तरह घायल एक की मौत
जागरण संवाददाता बिंद्राबाज़ार।
मरीज देख कर लौट रहे लोगों पर आई आफत गलत साइड से टेंपो और ट्रक की टक्कर में 7 लोग बुरी तरह घायल 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक सभी लोग रानी की सराय थाना के जलालपुर डिहवा गांव के निवासी थे अपने घर से टेंपू किराए पर करके गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कलंदरपुर झिरूआ गांव में निशा पत्नी जिया लाल को 3 दिन पूर्व डिलीवरी हुई थी जिसकी बच्ची बिंद्रा बाजार में एक प्राइवेट आईसीयू में भर्ती है जिसको देखने के लिए परिवार के लोग इसी टेंपो से उसके मायके गए लगभग 11:00 और पुनः वापस परिवार कि सभी लोग उसी टैंपू से अपने घर जलालपुर जा रहे थे जिसमें निर्जला पत्नी रमाकांत जो उसी टेंपो से आई थी वह भी अपने मायके इसी गांव में रुक गई वह उस टेंपो से वापस नहीं गई टेंपो चालक सभी लोगों को लेकर जैसे ही गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौरॉ थाना गंभीरपुर के पास पहुंचा तभी वहां बन रहे अंडर पास से बाय जाने की वजह दाहिने साइड टेंपो लेकर चला गया गलत साइड से टेंपू जाने की वजह से सामने आ रही ट्रक से टेंपो टकरा गया जिसमें टेंपो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए अमौड़ा मोहिउद्दीन पुर पर पहुंचे आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें टैंपू के परखच्चे के उड़ गए और ट्रक भाग निकला थाना गंभीरपुर जो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। जिसमे
किशन 4 पुत्र अंगद की मौके पर मौत हो गई और
घायल
प्रियंका 26 पत्नी राकेश
गीता 25 पत्नी अंगद
सावित्री 50 पत्नी स्वर्गीय सुभाष
गीता 40 पत्नी सुभाष
सोनी 28 पत्नी नेउरा 4पुत्र राकेश
हॉट और टेंपो चालक बुरी तरह घायल हो गए टेंपो खबर लिखे जाने तक थाने पर खबर लिखे जाने तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी
रिपोर्ट नौरँगी प्रजापति