
शाहगंज निकाय चुनाव में नेता जी खोज रहे टिकट के खेवनहार
घोषणा पत्र के साथ दावेदारी पक्की करने को लखनऊ दिल्ली तक जुगाड़
✒️शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
शाहगंज जौनपुर। शाहगंज नगर क्षेत्र के गली -चौराहों से लेकर मोहल्लों तक में पट चुके संभावित प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर शहर में माहौल दे चुका है । लगभग हर वार्ड में आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की सभासद के टिकट की दावेदारी से चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। मुकाबला दिलचस्प होने की भूमिका तैयार हो गई है। उधर जिसने चुनाव के लिए कमर कस ली है, वह अपने समर्थकों को निरंतर जोड़े रखने के लिए दबी जुबां से यह कहता भी नजर आ रहा है कि पार्टी अगर टिकट नहीं भी देगी तो वह भी चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वार्ड में उनका खुद पर्याप्त जनाधार है।मौका जाने नही देगे।
दावेदारी की मजबूती के लिए दावेदारों से पदाधिकारियों को मिल रहे आफर।
दावेदार केवल पोस्टर-बैनर से ही नहीं बल्कि पार्टी फोरम पर भी अपनी दावेदारी दर्ज कराने में तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। ज्यादातर दावेदारों ने किसी न किसी वरिष्ठ पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को खेवनहार मानकर चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। सभासद के प्रत्याशी आरक्षण के भी गुणा गणित लगाना शुरू कर दिए हैं। कुछ दावेदार अपने वार्ड में आरक्षण अपने अनुसार निर्धारित करने के लिए बड़े व सक्षम पदाधिकारियों को साध रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बहुत से पदाधिकारियों को टूर पैकेज मिलने भी शुरू हो गए हैं। कुछ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने इसका लाभ उठाकर तीर्थाटन भी कर लिया है और कुछ करने की तैयारी में हैं। सांठगांठ की खबर जब उच्च स्तर के पदाधिकारियों को लगी तो प्रदेश कार्यालय से तुरंत हिदायत दे दी गई।पार्टी प्रदेश नेतृत्व से मिली हिदायत तो मची नेताओं में हलचल
निकाय चुनाव को लेकर विगत दिनों लखनऊ में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में पार्टी नेतृत्व ने टिकट को लेकर पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह कतई टिकट को लेकर अपनी अलग काउन्टर न खोलें। टिकट देना पार्टी संगठन का कार्य है, यह निर्णय उसी पर ही छोड़ दें। नेतृत्व के इस हिदायत के बाद पार्टी के उन पदाधिकारियों में हलचल मच गई है, जिन्होंने टिकट को लेकर बाकायदा बायोडाटा लेना शुरू कर दिया था। टूर पैकेज जैसा लाभ उठाना भी शुरू कर दिया था। माना जा रहा है कि टिकट को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की गतिविधियों की सूचना प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचने के बाद इस तरह की हिदायत देने की जरूरत पार्टी स्तर पर महसूस की गई है।
टिकट के बहुत से दावेदारों ने सभासद के टिकट के लिए जो बायोडाटा तैयार कराया है, उसमें आरक्षण के खेल को समझते हुए अपने पत्नी को भी कहीं पीछे नहीं रखना चाहते। इसलिए चर्चा भी पोस्टर बैनर में जरूर कर रहे हैं। इसके पीछे उनका मकसद महिला आरक्षण के बाद अपनी दावेदारी को पत्नी के नाम पर बरकरार रखने का है। कुछ ने महिला आरक्षण होने पर मां को प्रत्याशी बनाने का रास्ता खोल रखा है। नगर पालिका परिसर शाहगंज जनपद जौनपुर का चर्चित सीट है। इसलिए यहां पर सभासद हो या अध्यक्ष का चुनाव सभी पर दर्जनों दावेदार अपनी दावेदारी जनमानस के बीच में प्रस्तुत कर रहे हैं।
नगर पालिका कार्य क्षेत्र की ठेकेदारी करने वाले भी पदाधिकारियों के करीब रहने के कारण पार्टी का टिकट पाने की दावेदारी पुख्ता कर रहे हैं। इस बार सत्ता पक्ष पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है की उत्तर प्रदेश में डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बने। परंतु डीजल भी अपना दावेदारी पुख्ता कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि पेट्रोल ईधन निशुल्क होगा। अपने अपने रसूख के बल पर, सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि टिकट के चाह रखने वाले संभावित प्रत्याशी उच्च पदाधिकारियों के यहां परिक्रमा करने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश में वार्ड स्तर पर मजबूत करने में जुट गई हैं शाहगंज नगर में भी आप ने दस्तक दे दिया है पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी की समस्या को मुद्दा बनाएगी आप
आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को वार्ड स्तर तक मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मुख्य संगठन के साथ फ्रंटल संगठनों के विस्तार में नए लोगों को जोड़ा जा रहा है। पद दिए जा रहे हैं ताकि वे निकाय चुनाव में काम कर सकें। इसके लिए अभी से आम आदमी पार्टी (आप) पानी, बिजली, सड़क आदि आमजन की समस्याओं को सड़क पर उतरकर उठा रही है। आप नेता जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति के मुताबिक दिल्ली मॉडल सभी जगह हिट है। क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को ही अध्यक्ष एवं सभासद का टिकट देने का पार्टी का प्लान है।
दीपावली बनी बहाना
शाहगंज के निकाय चुनाव की बात की जाए तो शाहगंज नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा है. वर्तमान में कभी भी निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में दावेदारी जता रहे दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं. कुछ ऐसे हैं जो दिल्ली के सम्पर्क में हैं तो कुछ दावेदार लखनऊ से रास्ता तलाश रहे हैं.कुछ वाराणसी। हालांकि दीपावली का मौका उनके लिए मुफीद साबित हुआ। दीपावली की मिठाई के बहाने से ही अपने अपने राजनीतिक आकाओं से टिकट रूपी आशीर्वाद लेने में लगे हैं।
शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र का विकास कोसों दूर है आज विकास के क्षेत्र में शाहगंज नगर शून्य है कोई भी मतदाता स्वयं नगर भ्रमण करके हकीकत परख सकता है अपना अमूल्य वोट बहकावे में न करें।
राजीव कुमार पांडे(पप्पू पंडित)
समाजसेवी शाहगंज
रिपोर्ट शिवकुमार प्रजापति