दम्पत्ति से 26 अक्टूबर को लूट की घटना करने वाले 2 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार/घायल…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

बिंद्रा बाजार आजमगढ़
एक दम्पत्ति से 26 अक्टूबर को लूट की घटना करने वाले 2 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार/घायल
दिनांक 26. अक्टूबर को वादी संजय राम पुत्र दीपचन्द्र ग्राम सैदपुर पो.पन्दहा थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ चंद्रभानपुर (छावनी) लालगंज, आधार कार्ड संसोधन कराने के लिए गए थे।संसोधन कराने के उपरान्त घर वापसी के समय श्री शारदा माता डिग्री कालेज के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे दिखाकर मोबाइल (REALMI कीमत 14000 रू.) पति पत्नी का आधार कार्ड, गाडी का पेपर ,ड्राइविंग लाइसेंस , इंश्योरेंस आदि छीन लिया गया था।
➡️वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 367 /22 धारा 392 IPC (बढोत्तरी धारा 411 IPC) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ पर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
आज दिनांक 05 नवंबर को थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराह चेकिंग के दौरान विन्द्रा बाजार में मौजूद थे कि सूत्रों से सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 26.10.2022 को श्रीरामगंज बाजार के पास हुयी मोबाइल लूट से सम्बन्धित बदमाश मोटरसाइकिल से भवतर की तरफ से गोमाडीह की तरफ आ रहे है।
इस सूचना पर उ.नि.शिवसागर यादव चौकी प्रभारी गम्भीरपुर को मय हमराह बिंद्रा बाजार हाइवे तिराहा पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम गोमाडीह भठ्ठे की ओर जाने वाले तिराहे के पास रूककर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगी कि कुछ देर बाद भवतर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से मोडकर भागने लगे जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। दोनों अपराधी उठकर अपने-अपने पास रखे कट्टे से थानाध्यक्ष व पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से एक फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो�
रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति