
पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए क़ई थानों के एस ओ इधर से उधर गंभीरपुर थाने के एसएचओ राम प्रसाद बिंद जो गंभीरपुर थाने पर लगभग 10 माह से कार्यरत थे
आज उनका स्थानांतरण होकर पवई थाने पर नई तैनाती दी गई है अखिलेश पांडे को गंभीरपुर थाने का नया प्रभार सौंपा गया
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाने पर लगभग 10 माह से तैनात रहे एस ओ राम प्रसाद बिंद का स्थानांतरण पवई थानेपर हो गया
जिनका मंगलवार को थाना कर्मचारियों एवं संभ्रांत लोगों के द्वारा थाना प्रांगण में भावभीनी विदाई दिया गया इस मौके पर आलोक सिंह चौहान जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा भाजपा लालगंज, राहुल कुमार पत्रकार , राजेंद्र प्रसाद पत्रकार , नौरंगी प्रजापति पत्रकार संगठन मंत्री, ज्ञान दिवान , आलोक नाथ पाण्डेय , आलोक चौधरी , आनन्द पांडे व दर्जनों लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति