
*कुत्ता से टकराकर वृद्ध हुआ घायल*
सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, पुलिस वाहन में भरकर घायल को पहुंचाया गया अस्पताल
Dilipkumar
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर गांव के समीप बाईक से जा रहा एक 40 वर्षीय वृद्ध कुत्ता से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया,
खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदाहा गांव के निवासी जय चंद्र यादव अपने किसी निजी काम से मोटरसाइकिल लेकर जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही वह सिद्धिकपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक बीचो बीच सड़क पर एक आवारा कुत्ता गया जिससे 40 वर्ष जयचंद टकरा कर सड़क पर गिर पड़े जिससे उनके सर में गंभीर चोट आ गई और उनके सिर से खुन निकलने लगा, आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह से जयचंद को उठाकर सड़क किनारे किया और इसकी सूचना तुरंत आपातकालीन डायल 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके दी।लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने घटना की जानकारी आपातकालीन पुलिस सेवा डायल 112 पर फोन करके दी । सूचना मिलते ही डायल 112 आपातकालीन पुलिस ने पहुंचकर जयचंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया,