बाइक व साइकिल दुर्घटना में एक घायल। साइकिल चालक गंभीर। जिला अस्पताल रेफर…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

बाइक व साइकिल दुर्घटना में एक घायल।
साइकिल चालक गंभीर। जिला अस्पताल रेफर।
शाहगंज/जौनपुर
पत्रकार- dilipkumar shahgang
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में रविवार शाम 7:30 बजे मोटरसाइकिल व साइकिल के बीच दुर्घटना होने के कारण साइकिल चालक घायल हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ पड़े और साइकिल चालक अजय यादव 28 वर्ष पुत्र लालजी यादव ग्राम मेहरावां थाना सरायख्वाजा का पहचान हुआ। पीड़ित के घर सूचना देकर के स्थानीय लोग उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल ले जाने का सलाह दिया।
बतादें कि अजय यादव पुत्र लालजी यादव ग्राम मेहरावां थाना सरायख्वाजा ने इटौरी बाजार से सब्जी लेकर के घर वापस आ रहा था। बाजार से कुछ ही दूर पर पहुंचा ही था कि कोइरीडीह के तरफ से तेज रफ्तार में संदीप गौतम सुपर स्प्लेंडर बाइक लेकर आ रहा था। जो अनियंत्रित होकर के अजय यादव के साइकिल से टकरा गया। जिसमें साइकिल चालक अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसाइकिल पर सवार संदीप गौतम निवासी भरोठे थाना सरायख्वाजा, गाड़ी से गिर गया। यह दुर्घटना देख कर के स्थानीय लोग दौड़े और अजय यादव के कान से ब्लड आ रहा था। अजय को स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए सलाह दिया स्थानीय लोग अजय यादव के घर सूचना दिया और परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां अजय यादव की उपचार चल रहा है
रिपोर्ट दिलीप कुमार