
जौनपुर: कार की चपेट में आने से दो युवकों की maut
Breking
news
Dilipkumar shahganj shodhi
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर के पास शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर मंगलवार की रात कार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोटवार निवासी विशाल 32 वर्ष व आनंद 35 वर्ष बाइक से मंगलवार की रात विशाल की बहन के घर छबीलेपुर जा रहे थे।
जासोपुर के पास पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे विशाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि आनन्द गौतम गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। चालक कार छोड़कर मौके पर फरार हो गया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा