सेहत
लालगंज आजमगढ़ तहसील परिसर में 15 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

लालगंज आजमगढ़ तहसील परिसर में 15 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन प्रातः 5.30 से 6.30 तक चेयरमैन विजय सोनकर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है! शिविर में गृहस्थ योग के प्रणेता योग गुरु सुरेश त्रिपाठी- अध्यक्ष दिव्य गायत्री यज्ञ योग संस्कार केंद्र गायत्री धाम श्रीराम जानकी मंदिर मसीरपुर लालगंज ने शिविर में आए हुए लोगों को बताया कि गृहस्थ जीवन एक तपोवन है इस जीवन में रह कर योग साधना किसी भी तप से कम नहीं है! जिसका मूल नियम, संयम, सत्यनिष्ठा, प्रेम, सदाचार परोपकार ही है! इस पथ पर चलकर ही इस मानव जीवन को सफल किया जा सकता है! शिविर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के प्राणायाम, आसन, सूर्य अभ्यास कराया गया! शिविर में डा० देवाशीष शुक्ल, सुशील यादव, पवन सिंह, मनोज रघुवंशी , संजय उपाध्याय तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे!