ब्रेकिंग

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मुंशी प्रेमचंद की मनाई जयंती…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मुंशी प्रेमचंद की मनाई जयंती

प्रयागराज के तहसील इकाई करछना के तत्वाधान में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर सरस्वती बाल विद्या मंदिर गधियांव के प्रांगण में आयोजन किया गया

जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडे ने की जिसमें मुख्य अतिथि महासंघ के राष्टीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ राजेंद्र शुक्ला एवं डॉ वीरेंद्र कुसुमाकर तथा लोक कवि रामलोचन सांवरिया उपस्थित रहे

समारोह का संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने किया डॉ राजेंद्र शुक्ल ने सरस्वती वंदना से शुरू किया मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं आज भी प्रासंगिक है और वह समाज को सदर सार्थक दिशा प्रदान करती है

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

महासंघ इस समय देश का अग्रणी संगठन बनकर उभर रहा है जो पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान और शकित के लिए संकल्प सील है पत्रकारों की संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र अंगवस्त और साहित्य देकर सम्मानित किया गया

समारोह में उपस्थित पत्रकारों में मंगला प्रसाद पटेल सुशील यादव राजकुमार शिवम मिश्रा वेदानन्द विश्वकर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे

 

प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button