
शिव भक्तों का जत्था
बाबा धाम को प्रस्थान
दीदारगंज-आजमगढ़
शुक्रवार सुबह आठ बजे
शिवशक्ति कावरिया संघ
पुष्पनगर का श्रद्धालुओं का एक जत्था बस से जिसमें 70 कांवरियों ने सवार होकर बाबा बैजनाथ धाम को रवाना हुए जो पहले काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक कर सुल्तानगंज जांएगे वहां से जल उठाकर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे इसके बाद बाबा वासुकी नाथ धाम जाएंगे फिर वापस आएंगे बाबा धाम प्रस्थान के समय शिवभक्तों ने बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है
हर हर महादेव के नारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर मथुरी साधू सुजीत सिंह रणजीत सिंह अनिल मिश्र लालमन मौर्य मेवालाल संतलाल लालचंद प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे जो पुष्पनगर से बाबाधाम को प्रस्थान किए।
रिपोर्ट विजय यादव