
हत्या कर पोखरे में फेकी मिली लाश
बिंद्रा बाजार आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र केअसाउर टीकर गांव में पोखरे की मछली रखवाली करते पति पत्नी को आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दी पत्नी बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भाग गई लेकिन पति की हत्या कर पोखरे में फेंक दिए पत्नी रात में भागकर किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दिया ।परिजनों नेरात में पोखरे में किसी तरह निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना चौकी गोसाई की बाजार अंतर्गत ग्राम असाउर टीकर गांव निवासी राम अवतार सरोज उम्र 50 वर्ष पुत्र टिलठू सरोज घर पर रह कर मुर्गा काट कर बेचता था तथा पोखरा पट्टा लेकर मछली पालन का कार्य करता था पोखरा पट्टा को लेकर गांव निवासी कुछ लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था गांव के संभ्रांत लोगों के द्वारा कई बार पंचायत भी हुई थी पति पत्नी रोज की भाति पोखरे पर खाना खाने के बाद सो रहे थे सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने पोखरे पर पहुंचकर पति पत्नी को लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया पत्नी ने बदमाशों के चंगुल से किसी तरह बचकर जान बचाते हुए घर आकर परिजनों को सूचना दिया लेकिन रामअवतार को बदमाशों ने मार करपोखरे में फेंक दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक की पत्नी अनरमा देवी ने गांव निवासी तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ गंभीरपुर थाने में लिखित तहरीर दिया गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत आरोपियों की धरपकड़ में शुरू कर दी मृतक के पास 6पुत्री 3 पुत्र है तीन पुत्रियों की शादी हो गई है
रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति की ख़ास रिपोर्ट