ब्रेकिंग

जहां हम नही होते वहां हमारे गुण या अवगुण हमारा प्रतिनिधत्व करते हैं…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

जहां हम नही होते वहां हमारे गुण या अवगुण हमारा प्रतिनिधत्व करते हैं गुण ही हमारा प्रतिनिधत्व करे ऐसी मानसिकता के व्यक्ति विशेष से आइए रूबरू होते हैं!

दिलीप कुमार सोधी ब्लाक
दिनांक–03/07/2022

जौनपुर (करंजाकला)– समय के अनुरूप और समय की मांग के अनुकूल अपने आप को प्रत्येक परिस्थिति में परिवर्तित करने में पारंगत, अकारण किसी के प्रकरण में हस्तक्षेप से कोसों दूर, सड़क छाप नेतागिरी से परे! सूझ–बूझ और प्रेम, भाईचारा, तालमेल बनाए रखने के लिए प्रयासरत! हर उस व्यक्ति जिसने भी प्रताड़ना के चलते या पीड़ित रहते हुए पुकारा आप तन मन धन से खड़े नज़र आए!


वास्तव में इंसानियत की मांग भी यही सदैव से ही रही है कि हमें एक दूसरे के काम आना चाहिए किसी के व्यक्तिगत झगड़े या कहासुनी में अपनी गंदी मानसिकता को इंगित नही करना चाहिए! नेता का मतलब आप लीडर हैं l! ज़िम्मेदार हैं! प्रतिनिधत्व की क्षमता आप में है तो आप उसको साकार भी करिए l! बिल्कुल उसी प्रकार जिस प्रकार ये महाशय कर रहे अब आप सोच रहे होंगे मैं किसकी बात कर रहा हूं? हां मैं बात कर रहा हूं बहुत कम समय में अपनी निष्ठा और लगन तथा सेवा भाव को अग्रणी रखने वाले! कई बार भाजपा के कई पदों पर जनपद जौनपुर में आसीन रहने वाले! पेशे से वकील और उत्तर प्रदेश सरकार में”खेल और युवा कल्याण मंत्री” माननीय Girish Chandra Yadav के बेहदव करीबी श्री Amit Srivastava भारतीय जनता पार्टी के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता की!


ये अच्छे हैं ये सिर्फ इनकी ही अच्छाई नही अपितु इनका परिवार भी समाजिक! शिक्षित! और सम्मानित परिवार है तो ज़ाहिर सी बात है कि प्रभाव तो रहेगा ही! ऐसे अनुभवी और समझदार समाजिक तथा सच्चे कार्यकर्ता को पार्टी में बड़े पद दिए जाने की विशेष आवश्यकता है! जो पद के पीछे न भागकर सेवाभाव के पीछे भागते हों! मंथन करिए अगर उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो उसमे वो अपना श त प्रतिशत देंगे ही और साथ ही साथ एक उदाहरण भी पेश करेगें!
मैं लिखने पर मजबूर इसलिए हुआ कि और लोग स्वार्थ को ध्यान में रखकर चलते हैं ये व्यक्ति मामले के निस्तारण पर ध्यान देता है और सभी के कल्याण हेतु प्रयासरत रहते हैं। आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी में आप जैसे सच्चे कार्यकर्ता को पार्टी बडा पद और जिम्मेदारी देकर हम जैसे शुभ चिंतकों को प्रसन्नचित्त करने का कार्य करेगी!

संवाददाता दिलीप कुमार

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

Related Articles

Back to top button