रिलेशनशिप

प्रेमी युगल थाने में रचाई शादी, परिवार जनों ने वर वधु को दिया आशीर्वाद…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

प्रेमी युगल थाने में रचाई शादी, परिवार जनों ने वर वधु को दिया आशीर्वाद बिंद्रा बाजार आजमगढ़
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हूंसेपुर गांव के रहने वाले दो प्रेमी युगल गंभीरपुर थाने के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे के गले में डाला बरवाला रचाई शादी परिवार जनों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद बाटी मिठाईयां।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हूंसेपुर गांव निवासी विशाल कुमार पुत्र राम जतन  गांव की ही लड़की मंजू पुत्री दशरथ सेकाफी दिनों से लुकाछिपी कर प्रेम करते थे मंजू की 28 जून को शादी होने वाली थी की रात में ही दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गए दोनों के भागने की जानकारी परिवार जनों को मिलने पर रात भर हर संभावित ठिकानों पर खोजबीन किए जो सुबह दोनों प्रेमी युगल मिल गए दोनों परिवारों वह गांव के संभ्रांत लोगों के बीच दोनों की शादी करने का प्रस्ताव रखा गया

दोनों परिवारों के बीच सहमति न बनते देख किसी ने फोन के जरिए पुलिस को सूचना दे दिया सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों परिवारों जनों को वह प्रेमी युगल को थाने लाई काफी देर तक नोकझोंक होता रहा

संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने पर शादी करने पर दोनों परिवार राजी हो गए थाने के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर वर वधु ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाला  व सिंदूर दान के उपरांत दोनों परिवार जनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया  और मिठाइयां बांटी गई इस मौके पर गांव के दर्जनों लोग महिला पुरुष उपस्थित रहे

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति

Back to top button