आजमगढ़ उपचुनाव : दूसरे राउंड के मतों की गणना में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 4800 मतों से आगे ।
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

आजमगढ़ उपचुनाव : दूसरे राउंड के मतों की गणना में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 2750 मतों से आगे ।
– भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे नंबर पर
– पोस्टल बैलट के बाद दो राउंड की मतगणना पूरी।
आजमगढ़ । संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गणना शुरू हुई। पोस्टल बैलट के मतों की गणना में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1000 वोटों से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से आगे थे। वह दूसरे राउंड की मतगणना पूरी होने पर धर्मेंद्र यादव ने दिनेश लाल निरहुआ से 2750 मतों से ज्यादा बढ़त बना ली
बता दें कि सुबह सात बजे ही मतगणना कर्मियों की टीम ने मतगणना के लिए बने स्थल पर जाकर मतगणना की प्रक्रिया की जांच परख के बाद मतगणना आठ बजते ही शुरू कर दी गई।
सुबह धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में नहीं जाने देने पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद डीएम विशाल भारद्वाज की अनुमति के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने दिया गया।
वहीं सुबह से ही मतगणना के लिए विभिन्न दलों की ओर से एजेंटों की तैनाती की स्थल पर की गई है। वहीं सुबह ईवीएम को गोदाम से मतगणना स्थल लाने की प्रक्रिया शुरू की गई तो सुरक्षा का घेरा भी बढ़ा दिया गया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एक साथ 14 काउंटर पर ईवीएम को खोलकर मतगणना का क्रम शुरू हुआ। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
प्रत्याशियों में बेचैनी
सुबह सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने उठकर अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। अपने ईष्ट का ध्यान किया और जीत की कामना की। सुबह से ही समाचारों पर सभी की नजरें टिक गईं और चुनाव के रुझानों पर नजर रखना शुरू कर दिया। हालांकि, दोपहर तक परिणाम आने की उम्मीद होने की वजह से उम्मीदवारों की बेचैनी लंबे समय तक नहीं टिकी रहने वाली है।
रिपोर्ट अनुराग मौर्य