रिलेशनशिप

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार पति व ससुर बच्चों को ले पहुंचे थाने…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
पति व ससुर बच्चों को ले पहुंचे थाने
रौनापार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी वीरेंद्र निषाद पुत्र कल्पनाथ ने थाने पर पहुंच तहरीर दी जी की कल दिनांक 10/6/ 2022 को रात करीब 9:00 बजे मेरी पत्नी सुंदरा मेरे ही गांव के रवि साहनी पुत्र सुदर्शन के साथ घर से कहीं चली गई। रात में मैं किसी काम से गांव के प्रधान के घर गया था तथा पिताजी शौच के लिए गए थे प्रार्थी घर आया तो मेरी पत्नी सुंदरा घर पर नहीं थी

पिताजी बच्चों को सुला रहे थे जब पिताजी से सुंदरा के बारे में पूछा तो बोले कि बाहर शौच के लिए गई होगी अभी आ जाएगी। लेकिन काफी देर होने के बाद भी नही आई तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा ।शक होने पर कमरे में जाने पर देखा घर में रखा कपड़ा जेवर गायब है ।मैं इधर उधर काफी खोजबीन किया। तो गांव के लोगों ने बताया कि रवि साहनी पुत्र सुदर्शन साहनी ग्राम मानिकपुर के साथ पैदल ही की जा रही थी। प्रार्थी की शादी 2017 में महाराजगंज थाना क्षेत्र के प्रसादपुर मैं हुई थी। प्रार्थी के पास 3 वर्ष का एक लड़का अंकित तथा 5 माह की एक छोटी लड़की दिव्यांश है।

संवाददाता योगेन्द्र प्रजापति

Back to top button