विद्युत कर्मियो ने वेतन की मांग और उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

विद्युत कर्मियो ने वेतन की मांग और उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी
आजमगढ़। जिले के सिधारी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर संविदा विद्युत कर्मियो ने वेतन की मांग और उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संविद मजदूर कर्मियो के नेता आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनका अपै्रल माह का वेतन अभी तक नहीं है
जिसके चलते संविदा कर्मियो को परिवार चलाना दूभर हो गया है। इसको लेकन पिछले 27 मई को भी धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन नतीजा सिर्फ आश्वासन मिला, वेतन का भुगतान नहीं किया गया। थक हारकर वे एक बार फिर इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसके साथ ही उन्होने जेई द्वारा संविदा कर्मी को गाली देने का भी प्रकरण उठाया, कहा कि संविदा कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे है उनके साथ गाली गलौज करना ठीक नहीं है। इस संबध में शिकायती पत्र मुख्य अभियंता को सौंप मांग किया गया है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाय। तो वही इस मामले मंे मुख्य अभियंता अनिल नरायण सिंह ने कहा कि संविद कर्मियो को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कराने की पूरी कोशिश कर रहा हूं आगे देरी न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा, साथ ही जेई द्वारा गाली देने के प्रकरण पर कहा कि इसकी जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
संवाददाता योगेन्द्र प्रजापति