नंद अकैडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ मैं पांच दिवसीय संगीतमय हास्य योग…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

नंद अकैडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ मैं पांच दिवसीय संगीतमय हास्य योग शिविर के आज दूसरे दिन भी विद्यालय के समस्त स्टाफ विद्या छात्राएं एवं क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जनों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया
एवं हास्य कवि श्री वैभव वर्मा जी के काव्य पाठ पर जमकर ठहाके लगाए योग शिविर का शुभारंभ प्रातः 5:00 बजे मां सरस्वती के की समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुंबई प्रांत के योग प्रमुख श्री आरपी यादव ने मां के चरणों में वंदना के साथ शुरुआत की उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री कृष्ण आनंद यादव ने हाय समस्त आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
योग में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं योग की माता के विषय में विशेष रुप से बताया उक्त अवसर पर आदरणीय वैध जी ने आगंतुक जनों की सारी भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को सुना
और योग के माध्यम से उसके निराकरण की विधि बताएं तथा कल पुणे निर्धारित समय प्रातः 5:00 से 7:00 तक शिविर का संचालन अनवरत 5 दिन चलता रहेगा