शिक्षा

गांव के ही शरारती बच्चे प्राथमिक विद्यालय की बिगाड़ दे रहे हुलिया…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

*गांव के ही शरारती बच्चे प्राथमिक विद्यालय की बिगाड़ दे रहे हुलिया
बिंद्रा बाजार आजमगढ़

शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर आजमगढ़ प्राथमिक विद्यालय दयाल पुर पर लगी पानी की टंकी व बिजली के तार काट ले जाने वह टूटी पर अराजक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ विद्यालय परिसर सहित कमरे व बराम दे के आसपास  शरारती बच्चे  द्वारा शौच कर गंदगी फैलाने वह खिड़कियों पर तथा शौचालय पर लगे पानी की टंकी एवं टूटी बार-बार तोड़ दे रहे हैं विद्यालय में लगे दरवाजे कई बार शरारती बच्चे द्वारा तोड़ दिया गया प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि यहां के बच्चे बहुत शरारत करते हैं यहां बच्चों के परिजनों से कहा जाता है तो वह लोग बच्चों को ना रोकते हैं ना तो बोलते हैं प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव कई बार थाना गंभीरपुर में इसकी लिखित तहरीर देकर शिकायत किया था तथा उच्च अधिकारियों को भी बताया लेकिन कहीं से सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं किया गया विद्यालय परिसर में गंदगी तोड़फोड़ व हम अध्यापक गण काफी परेशान हैं परिसर में गंदगी को हम अध्यापक बच्चों के साथ साफ सफाई करते हैं यह आए दिन की समस्याएं हैं यह समस्या हम कई बार अपने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हो सका रोजाना विद्यालय खोलने  पर ऐसी शरारत तत्वों द्वारा हरकत की जा रही है वही 20 मई से गर्मी की छुट्टी होने वाली है अगर कोई रोक नहीं लगा तो विद्यालय का हालत बद से बदतर हो जाएगी

 

रिपोर्ट नौरंगी प्रजापति

Related Articles

Back to top button