प्रदेश स्तरीय विद्या ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत ने किया सम्मानित…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

प्रदेश स्तरीय विद्या ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत ने किया सम्मानित
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टीनगंज खण्ड शिक्षा क्षेत्र के सिकरौर प्राथमिक विद्यालय पर किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम जिसमे उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मार्कडेय सिंह व एडीओ पंचायत शक्ति शरण सिंह ने अंगवस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
वहीं जहां एडीओ पंचायत ने बच्चों को सम्बोधित करते बधाई दी वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मार्कण्डेय सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे तरफ़ से उन सभी बच्चों को इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा जो अपने अपने क्लास में अच्छे मार्क से पास होंगें बतातें चलें की प्रदेश स्तरीय विद्याज्ञान की परीक्षा केंद्र जनपद आजमगढ़ में बनाया गया था
जहाँ परीक्षा में एक शाथ 5 लाख बच्चे एग्जाम में बैठे थे जिसमें प्राथमिक विद्यालय सिकरौर सहबरी से 11 वर्षीय उजाला चौरसिया ने भी भाग लिया और उत्तरीण हुयी जिससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी वहीं उजाला चौरसिया के पिता राजेश चौरसिया ने कहा की उजाला ने हमारे शाथ शाथ पूरे विद्यालय परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं वहीं उजाला ने अपने समस्त गुरुजनों का आशीर्वाद लेता हुए कहा की इसका पूरा श्रेय चन्दना मैडम को जाता है जिन्होंने कोरोना काल (लॉक डॉउन)के समय में भी हमे अपने घर पर बुला पढ़ाई करवाई। जहां प्रधानाध्यापक अनवर सफीक ने कहा
की उजाला हमारे कम्पोजिट विद्यालय की होनहार छात्रा हैं जिसका विद्या ज्ञान के साथ शाथ हिंदी, अंग्रेजी,मैथ,जनरल नॉलेज,संस्कृति जैसी सभी विषयों में विषेस रुचि है हम व हमारा विद्यालय परिवार आज गर्व महसूस कर रहा है जहां उपस्थित रहे सहायक अध्यापक रामबचन,कुसुमलता, सुषमा,प्रमिना शिक्षा मित्र संगीता देवी व सैकड़ों लोग।
रिपोर्ट विजय यादव