शिक्षा

स्नातक एवं स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

मार्टिनगंज।  डीजी शक्ति 2021-22 कार्यक्रम के तहत सोमवार को राष्ट्रीय पी0जी0 कॉलेज जमुहाई में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कलासंकाय के डीन डॉ राजेश कुमार सिंह ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज टेक्नोलॉजी के युग में उ0प्र0 सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाते हुए आप सभी इसका सदुपयोग कर अपना ज्ञानवर्धन करें। उन्होंने कहा कि इस टेबलेट की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी जब आप इससे कुछ सीखकर अपना और

महाविद्यालय के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। तभी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सपने साकार होंगे। कार्यक्रम में स्मार्टफोन और टेबलेट पा कर बच्चों के चेहरे पर चमक उठे और प्रदेशसरकार की सराहना करते दिखाई दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 मिथिलेश पाण्डेय ने कहाकि वर्तमान समय तकनीकी का युग है। जिससे जुड़ने के लिए यह स्मार्टफोन और टेबलेट बहुत ही उपयोगी है।
समारोह में कुल 100 स्मार्टफोन और 50 टेबलेट छात्र छात्राओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीजी शक्ति पोर्टल के समन्यवयक डॉ नीरज कुमार दूबे, डॉ आत्माराम तिवारी, डॉ अमित कुमार गुप्ता, डॉ कुंवर दिलीप प्रताप सिंह, डॉ प्रशान्त कुमार सिंह, डॉ बालाजी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ रण विजय सिंह, डॉ अरुण कुमार पटेल, उपेन्द्रकुमार सिंह, सौरभ कुमार आदि लोग रहे।

 

रिपोर्ट विजय यादव

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

Related Articles

Back to top button