कोरोना

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज अहरौला ब्लाक के लेदौरा ग्राम का आकस्मिक निरीक्षण…

Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

आजमगढ़ 30 मार्च– जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज अहरौला ब्लाक के लेदौरा ग्राम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्राम की सभी नालियॉ जाम हैं एवं पटिया टूट गयी है तथा जगह-जगह पर गंदा पानी बहता रहता है एवं सफाई कर्मी गांव में नही आते हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया

कि अगले 15 दिन के अन्दर ग्राम की सभी नालियों की मरम्मत एवं नालियों को सीमेन्टेड पटिया से ढ़ंक दिया जाय तथा ग्राम में तैनात सफाई कर्मियों से प्रतिदिन गांव की सफाई एवं नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि गांव के पानी को निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाकर किसी बड़ी पोखरी से जोड़ दिया जाय।
जिलाधिकारी के समक्ष अपने को ग्राम प्रधान बताने पर पता चला कि इसकी पत्नी प्रधान है। जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेकर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि इसके खिलाफ एक नोटिस जारी करते हुए प्रत्येक सप्ताह थाने में उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होने निर्देश दिया कि इसकी गतिविधियों की भी निगरानी की जाय। उन्होने कहा कि देखने से यह संदिग्ध एवं 420 प्रतीत होता है।


जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम के अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण गेहुॅ खरीद के लिए कराया जाय। उन्होने उप जिलाधिकारी से अब तक कराये गये किसानों के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त किया, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी प्राप्त किया। खण्ड विकास अधिकारी अहरौला ने अवगत कराया कि अब तक कुल 524 स्वीकृत आवास हैं, जिसमें से 324 लोगों को आवास की पूरी किस्त भेज दी गयी है।

fcd0e242-3252-4b0c-ad36-b6e564885a24
IMG-20220825-WA0023
Picsart_22-10-26_18-35-03-564
Picsart_22-10-27_17-54-11-137

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये आवास का निरीक्षण किया तो उसमें बहुत सी कमियॉ पायी गयी, मकान पर कोई साइनेज/नेम प्लेट नही लगा था कि किस योजना के अन्तर्गत यह मकान स्वीकृत हुआ है। उन्होने निर्देश दिया कि तत्काल एक अभियान चलाकर सभी मकानों पर संबंधित योजनाओं का साइनेज/बोर्ड लगवाया जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश जारी करने के लिए आदेश दिया कि उदासीन अधिकारियों के वेतन को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाय।


जिलाधिकारी ने एसडीएम बूढ़नपुर को निर्देश दिया कि जिनके आवास का पैसा आ गया है और उन्होने आवास नही बनवाया है तो ऐसे लोगों के पैसों को वापस करते हुए उनको दिये गये पट्टे को निरस्त किया जाय एवं पात्र व्यक्तियों को दिया जाय।
इस अवसर पर एसडीएम बूढ़नपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विरेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अहरौला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-30.03.2022——-

Related Articles

Back to top button