जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा का आकस्मिक निरीक्षण किया…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

आजमगढ़ 30 मार्च– जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के अन्दर गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि सामु0स्वा0केन्द्र के प्रभारी (एमओआईसी) को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए चार्जशीट जारी कर शासन को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मेडिकल वेस्ट (कचरा) पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनजीटी द्वारा इसके संबंध में स्पष्ट निर्देश है कि खुले में मेडिकल वेस्ट को न फेंका जाय। उन्होने कहा कि एमओआईसी ने इसके नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाय।
भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा परिसर में बेडशीट, शौचालय व अन्य जगहों पर गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि एक विशेष सफाई अभियान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलाकर साफ-सफाई करायी जाय। ड्यूटी पर तैनात 05 चिकित्सकों में से 02 चिकित्सक स्नेहा सिंह गाइनोलॉजी, आशीष सिंह जनरल सर्जन के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होने इनके खिलाफ मेडिकल काउन्सिल में कार्यवाही कराने के लिए सीएमओ को निर्देश दिये एवं इनके रजिस्ट्रेशन को भी रद्द करने के लिए निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में खाली पड़ी जमीन पर नजदीकी गौशाला से खाद मंगाकर उसमें खाद डालकर खेती योग्य जमीन तैयार करें, उसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा सब्जियॉ उगाई जाय, जिसकी धनराशि का उपयोग गौशाला केन्द्रों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाय।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण कर अस्पताल की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर एसडीएम बूढ़नपुर, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ डॉ0 एके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
—–जि0सू0का0-आजमगढ़-30.03.2022——-