होली के पर्व पर शराब की बिक्री बढ़ी, ठेकेदार ग्राहकों से जबरन ₹10 स्ट्रा लेकर बेच रहा है शराब…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

*होली के पर्व पर शराब की बिक्री बढ़ी, ठेकेदार ग्राहकों से जबरन ₹10 स्ट्रा लेकर बेच रहा है शराब*
फूलपुर थाना से सटे लगभग 50 मीटर की दूरी पर रोड पर सरकारी शराब का ठेका का बोर्ड लगा हुआ है, और पीछे से सरकारी शराब का बिक्री हेतु चालू है, हालांकि ठेकेदार ग्राहकों से जबरदस्ती ₹10 स्ट्रा लेकर ग्राहकों को शराब बेच रहा है,
जब कुछ मीडिया कर्मी हर सरकारी शराब के ठेके पर हालचाल लेने पहुंचे सरकारी शराब के ठेके पर तो पता चला सरकारी शराब के ठेकेदार ग्राहकों को जबरदस्ती ₹10 एक्स्ट्रा लेकर ग्राहकों को शराब बेच रहा है जब कुछ मीडिया कर्मी ठेकेदार से सवाल जवाब पूछे, बात सही है या गलत है हालांकि ठेकेदार खुद कह रहा है कि आज हम लोगों का मनमानी चलेगा और किसी का मनमानी नहीं चलेगा हर ग्राहकों से ₹10 स्ट्रा लेकर शराब बेचा जा रहा है वहीं जब कुछ ग्राहकों से पूछा गया तो खरीदने वाले ग्राहकों ने बताया कि ठीक है दार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में 70 की जगह ₹80 में जबरदस्ती शराब बेच रहा है जबकि कुछ ग्राहकों ने विरोध किया फिर भी ठेकेदार को समझ नहीं आया हालांकि होली कल है और आज शाम 5:00 बजे तक सरकारी ठेका बंद हो जाएगा लेकिन वही ठेकेदारों की मनमानी के चलते शराब के ठेका पर ग्राहकों का काफी ज्यादा बोलबाला रहा और शराब खरीदने वाले लोगों का लगा मेला देखकर ठेकेदार अत्यधिक मुनाफा कमा रहा है ।
कल सरकारी ठेका पूरी तरह से बंद रहेंगे इसी चक्कर में ग्राहकों ने शराब खरीदने के लिए लाइन वह बैठकर पी भी रहे हैं और कल का व्यवस्था करने के लिए ज्यादा से ज्यादा शराब खरीद रहे हैं ताकि होली अच्छी तरह से मना सकें लेकिन इसी बीच ठेकेदार जबरन ग्राहकों से एक्स्ट्रा पैसा लेकर शराब बेच रहा है कई ग्राहकों ने विरोध किया तो ठेकेदार धमकाने लगा जब वही मीडिया कर्मी सूचना पर पहुंचे तो बात सत्य पाई गई कुछ ग्राहकों से नोकझोंक ठेकेदार से हो रहा था इसी बीच मीडिया कर्मी पहुंची तो पता चला कि ठेकेदार जबरदस्ती ग्राहकों से पैसा वसूल रहा है और मारने पीटने की भी धमकी दे रहा है जब मीडिया कर्मी सवाल जवाब पूछने लगे तो अंदर बैठे दूसरे ठेकेदार बैठे ही मारने की धमकी देने लगा, जबकि सत्यता क्या है फूलपुर सरकारी शराब के ठेके पर सीसी कैमरा लगा हुआ है अगर तत्काल जांच हो तो ठेकेदार पूरी तरह से बाहर हो जाएगा,
वही शराब खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि कल होली का त्यौहार है लेकिन यही ठेकेदार चोरी-छिपे शराब बेचेंगे 70 की जगह ₹100 से लेकर 150 तक शराब बेचते हैं। हालांकि शराब खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि ठीक है सेठ ठीक सटे जनरल स्टोर की दुकान है जिसका नाम राम मूरत यादव की जनरल स्टोर है और इन्हीं की दुकान पर चोरी छिपे शराब बिकती है ग्राहकों का कहना है कि शाम 5:00 बजे के बाद ठेका बंद हो जाएगा लेकिन शराब बेचने का सिलसिला जारी रहेगा इसी बात को लेकर ग्राहकों ने कहा कि ऐसे अवैध ढंग शराब बेचने वाले के ऊपर सख्त जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।
हालांकि मामला ताजा है जबकि सरकारी ठेके से सटे फूलपुर थाना कोतवाली है और एसडीएम व c,o का आवास भी है, लेकिन इन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं जाती है और इसी रोड से हमेशा आवागमन चालू रहता है सत्यता का खुलासा नहीं कर पाते हैं यह लोग, दोषियों के ऊपर मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
रिपोर्ट श्यामलाल मौर्या