भाजपा की जीत के बाद उत्तर प्रदेश हुआ भगवामय,मुख्यमंत्री योगी ने होली खेल कर पहले सम्बोधन में दिया बड़ा बयान…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गदगद है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जनपदों में भगवा लहरा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर खूब जमकर नृत्य कर रहे हैं। ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा जीत के सराबोर में खुशियां मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी, राज्य में जहां एक तरफ बड़े जनादेश के साथ वापसी करती हुई नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ ने भी जीत दर्ज की है। लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये जीत एक एक कार्यकर्ता की जीत है। हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद कहता हूं। उन्होंने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी है। इसलिए यहां पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं। ऐसे में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ हमने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। गोरखपुर में भी योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की है। ऐसे में गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में बुलडोजर रैली निकाली।