सूचना
भाजपा ने वार रूम के बाद तैयार किया कंट्रोल रूम,जाने क्या है इसकी उपयोगिता ?-जौनपुर…
Latest news/ताज़ा तरीन खबरें

PP न्यूज 24X7
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले में BJP पदाधिकारियों ने चुनाव की पूरी ख़बर रखने के लिए केंद्र मानकर एक कंट्रोल रूम तैयार किया है जहाँ से पूरे विधानसभा की नजर रखी जायेगी।
जानकारी के अनुसार बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की पल पल की खबर और किसी भी अराजक तत्व द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर नजर रखने और तुरन्त समस्या का समाधान करने के लिये एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो किसी भी बूथ पर हुई गड़बड़ी की पल पल जानकारी रखेंगे और समय से चुनाव आयोग एवं प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का तत्काल प्रभाव से निराकरण करायेंगे।
कंट्रोल रूप के प्रभारी जिला महामंत्री सुशील मिश्रा है जिनका मो.न. 9919805120
चार सह प्रभारी
1. सुरेन्द्र सिंघानिया: 9415273425,7007987132
2. पीयूष गुप्ता: 9415287778, 7007936877
3. अमित श्रीवास्तव: 8052928888
4.विनीत कुमार शुक्ल एडवोकेट : 9451373800